Breaking News

क्या आपको पता है मौ’त से ठीक पहले ज्यादातर लोग कोन से 3 शब्द बोलते हैं?

अमेरिका की एक नर्स ने सोशल मीडिया सनसनीखेज खुलासा किया है. इस नर्स का नाम जूली है. उसका कहना है कि मौ से ठीक पहले ज्यादातर लोग एक ही तरह की बात करते हैं. जूली के टिकटॉक पर 372,400 फॉलोअर्स हैं, जहां उसने अपने अनुभव को शेयर किया है. आइए जानते हैं नर्स ने और क्या कुछ कहा है

हॉस्पिस नर्स जूली ने बताया कि उसने कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजिल्स में बतौर नर्स लगभग 5 वर्षों तक काम किया है. इससे पहले वह नौ साल तक आईसीयू नर्स थी. वह करीब 14 साल से नर्स का काम कर रही है. जुली हॉस्पिटल में जो बहुत बीमा होते है या जिनके पास कुछ दिन होते है, उनका ध्यान रखती है। उसने अपनी आँखों के सामने कई लोगो को मते हुए देखा है। जुली ने यह वीडियो टिकटोक पर छह महीने पहले शेयर किया था। जिसमें उसने बताया कि लोग मने से पहले क्या बोलते है।

जुली ने कहा कि जब लोग मने वाले होते है उस समय उनमे कई तरह के बदलाव होते है, जैसे कि बुखार, त्वचा के रंग का बदलना, अपने बेहद करीबियों के बार बार नाम लेना, आई लव यू बोलना, या फिर वह अपने माता पिता को पुकारते है। जो पहले ही म चुके होते है।

जुली ने वीडियो में कहा कि द तोड़ने से पहले ज्यादातर मरी को परछाइयां दिखने लगती हैं। परछाइयों में वो अपने म चुके करीबियों को देखते हैं और कहते हैं कि वो घर आ रहे हैं। नर्स ने आगे कहा कि मेरे पास मौ और मने के बारे में बहुत सी जानकारी है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते और कहते है।

Check Also

Actors Reveal The Popular Movie Scenes That Almost Made Them Quit

The lifetime of a film star can seem glamorous and carefree before you hear it …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *