वर्ष 2020 का अंतिम चंद्रग्रहण 30 नवंबर को लगने वाला है। यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण रहेगा, जो कि इस वर्ष का आखरी चंद्र ग्रहण है। धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से देखा जाए तो यह ग्रहण अशुभ माना जाता है। आपको बता दें कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को पड़ने वाला यह ग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृष नक्षत्र में रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण का सीधा प्रभाव व्यक्तियों के जीवन काल पर पड़ता है। ज्योतिष के नजरिए से ऐसी तीन राशियों के लोग हैं, जिनके जीवन में इस चंद्र ग्रहण की वजह से परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। आखिर वह तीन राशि के लोग कौन से हैं, जिनको सावधान रहना होगा। आइये जानते हैं इसके बारे में।
चंद्र ग्रहण की वजह से इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान
मिथुन राशि
जिन लोगों की मिथुन राशि है उनके लिए वर्ष 2020 का आखरी चंद्र ग्रहण बेहद अशुभ साबित होने वाला है। आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। चंद्र ग्रहण की वजह से आपको अपने कामकाज में असफलता का सामना करना पड़ेगा। आपके स्वभाव में अधिक गुस्सा देखने को मिल सकता है। किसी प्रिय व्यक्ति से वाद-विवाद होने की संभावना है। आपको काफी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको पूजा-पाठ में ध्यान लगाने की जरूरत है, इससे आपके मन को शांति मिलेगी।