Breaking News

पति के निधन के बाद 3 बच्चों के लिए कुली का काम कर रही हैं संध्या, कहानी जानकर आपकी भी आंखें हो जाएंगी नम

हर इंसान का कोई ना कोई सपना होता है परंतु जब सपना टूट जाता है तो उस परिस्थिति में व्यक्ति पूरी तरह से हिम्मत खो देता है परंतु ऐसा नहीं है कि सभी लोग कठिन समय में अपने आपको संभाल नहीं पाते हैं। भले ही सपने टूट गए हों, लेकिन अभी भी इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके हौसले हमेशा जिंदा रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इंसान के जीवन में कब बुरा वक्त आ जाए उसके बारे में बता पाना बहुत ही मुश्किल है। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी कहानी आपको भावुक कर देगी। इनकी कहानी जानकर आपकी आंखों से आंसू निकलने लगेंगे।

अगर आप नारी शक्ति का सबसे ताजा उदाहरण देखना चाहते हैं तो आपको मध्य प्रदेश के कटनी रेलने स्टेशन आना होगा. हम में से ज्यादातर लोग पुरुषों को ही कुली के रूप में कार्य करते देख बड़े हुए हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कटनी रेलवे स्टेशन पर एक महिला भी ये काम कर रही है. आपको बता दें कि 31 वर्षीय संध्या मारावी अपने तीन मासूम बच्चों को पालने के लिए मजबूरी में कुली का काम कर रही हैं, बताया जा रहा है कि संध्या मारावी देश की पहली महिला कुली हैं. अगर आप संध्या को भारी भरकम सामान उठाए देखें तो हैरान कतई मत होइएगा.

पति पेशे से मज़दूर थे, लेकिन दाल-रोटी चल रही थी. मगर, 2016 में पति के निधन के बाद सबकुछ बदल गया. एकदम से संध्या के कंधों पर घर की पूरी जिम्मेदारी आ गई. उनके सामने घर का खर्च चलाने की बड़ी चुनौती थी. इस मुश्किल समय का संध्या ने मजबूती से सामना किया और तय किया कि वो कुली बनेंगी. आगे समाज की चिंता किए बिना उन्होंने अपने कदम बढ़ाए और 2017 में अपना काम शुरू कर दिया.।  जिसकी वजह से यह कुली का काम करके यात्रियों का बोझ ढो रही हैं।

Check Also

ऐश्वर्या पर टूटा दु’खों का पहाड़, इस करीबी ने अचानक दुनिया को कहा अलविदा रो-रो’कर हुआ बु’रा हाल..

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती और अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *