मरीना बे सैंड्स
कहां है स्थित- सिंगापुर
कितनी कीमत- 6.2 बिलियन डॉलर (MSN Money)
कौन है मालिक- अमेरिका की लास वेगास सैंड्स कॉर्पोरेशन द्वारा इसे बनाया गया है। ये सिंगापुर में उनकी ही एक ब्रांच है।
दुनिया का सबसे महंगा कसीनो अगर कोई है तो वो सिंगापुर का मरीना बे सैंड्स ही है। दुनिया के सबसे बड़े रूफटॉप इन्फिनिटी पूल के साथ-साथ यहां पर कई रेस्त्रां, 7 स्टार होटल स्काईपार्क और देखने के लिए व्यूइंग एरिया भी है। ये सिंगापुर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है और पिछले कुछ सालों में ये सिंगापुर की पहचान बन गई है। ये इमारत एक रिजॉर्ट की तरह भी है जिसमें 2,561 कमरे हैं और 160,000 स्क्वेयर फिट की गेमिंग स्पेस। इसके तीनों टावर के ऊपर बनी जहाजनुमा आकृति में एक साथ 3,902 लोग आ सकते हैं और यहां की खूबियों का आनंद ले सकते हैं।