रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा
कहां है स्थित- सिंगापुर
कितनी कीमत- 4.93 बिलियन डॉलर (MSN Money)
कौन है मालिक- मलेशिया के गेंटिंग ग्रुप की प्रॉपर्टी है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सिंगापुर की ही एक बिल्डिंग है जिसे देखकर शायद आप चौंक जाएंगे। ये जगह दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है। इसमें कसीनो होने के साथ-साथ यूनिवर्सल स्टूडियोज भी है। जी हां, सिंगापुर का फेमस यूनिवर्सल स्टूडियो यहीं पर है। इसी के साथ-साथ यहां एक एडवेंचर वाटर पार्क, एक एक्वेरियम भी है जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ओशिनेरियम कहा जाता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इस रिजॉर्ट की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है। हर साल दुनिया भर से लाखों लोग यहां आकर घूमते हैं और यहां कुल 7 होटल हैं जिसमें 15000 कमरे भी मौजूद हैं।