एमिरेट्स पैलेस
कहां है स्थित- दुबई
कितनी कीमत- 3.8 बिलियन डॉलर (MSN Money)
कौन है मालिक- अबू धाबी सरकार
अभी तक आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में दुबई की कोई बिल्डिंग क्यों नहीं आई तो लीजिए उसका नंबर भी आ गया। अक्सर दुबई की महंगी बिलडिंग्स की लिस्ट में बुर्ज खलीफा को गिना जाता है, लेकिन यकीन मानिए एमिरात्स पैलेस उससे भी ज्यादा महंगा है। ये बुर्ज अल अरब के बिलकुल पास में है और इस 1 किलोमीटर लंबे होटल में 8 माले हैं। ये ब्रिटेन के बकहिंगम पैलेस से भी बड़ा है और इसकी खूबसूरती का अंदाज़ा तो आपको तस्वीर देखकर लग ही गया होगा।
ये दुनिया के तीन सबसे महंगे होटल्स में से एक है। हालांकि, लास वेगास का कॉस्मोपॉलिटन होटल भी इसकी कीमत का ही बना हुआ है। तो ये दोनों ही होटल टक्कर के माने जा सकते हैं।