फ्रीडम टावर
कहां है स्थित- न्यूयॉर्क सिटी
कितनी कीमत- 3.8 बिलियन डॉलर (Wall street journal)
कौन है मालिक- अमेरिकी सरकार
इसे वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर भी कहा जाता है। दरअसल, फ्रीडम टावल 9/11 के आतंकी हमले के बाद ही बनाया गया है। इसे दोबारा से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कॉम्प्लेक्स में ही खड़ा किया गया है और यहां 9/11 ऑब्जर्वेटरी भी है। न्यूयॉर्क के सबसे चर्चित टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक ये भी है। हालांकि, सभी एरिया पब्लिक के लिए खुले नहीं हैं, लेकिन ऑब्जर्बेटरी को ये विजिट कर सकते हैं। ये अमेरिका की सबसे ऊंची बिल्डिंग है।