वेनेशियन मकाऊ
कहां है स्थित- मकाऊ
कितनी कीमत- 2.4 बिलियन डॉलर
कौन है मालिक- लास वेगस स्टैंड्स
लास वेगस में वेनेशियन रिजॉर्ट बनाने के बाद लास वेगस स्टैंड्स ग्रुप ने मकाऊ में भी इसे बनाया और ये दुनिया के सबसे बड़े और लग्जरी होटल्स में से एक है। सिर्फ इस होटल का कसीनो ही 546,000 स्क्वेयर फिट के एरिया में बना हुआ है। इस रिजॉर्ट में 3,000 कमरे हैं और फ्लोर एरिया के हिसाब से ये एशिया का सबसे बड़ा सिंगल स्टोरी होटल है जिसका एरिया 10,500,000 स्क्वेयर फुट है।