बेलागियो
कहां है स्थित- लास वेगस
कितनी कीमत- 2.3 बिलियन डॉलर (Business Insider)
कौन है मालिक- द ब्लैकस्टोन ग्रुप
आखिर इस लिस्ट में लास वेगस की एक बिल्डिंग भी आ ही गई। हो भी क्यों न अधिकतर एशिया में लास वेगस के ग्रुप्स की बिलडिंग्स ही सबसे महंगी बिल्डिंग्स में शामिल हैं और यही कारण है कि बेलागियो भी इसमें से एक है। ये भी एक हाई प्रोफाइल रिजॉर्ट है जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा चॉकलेट फाउंटेन भी है। जी हां, सही पढ़ा आपने दुनिया का सबसे बड़ा चॉकलेट फाउंटेन। यहां कसीनो, 3950 कमरे और 8 एकड़ लेक के साथ डांसिंग वाटर फाउंटेन्स भी हैं।