प्रिंसेस टावर दुबई
कहां है स्थित- दुबई
कितनी कीमत- 2.17 बिलियन डॉलर (Telegraph)
कौन है मालिक- तमीर होल्डिंग इन्वेस्टमेंट
दुबई के बुर्ज खलीफा और मरीना 101 के बाद ये ही सबसे बड़ा स्काई स्क्रेपर है। ये दुनिया के सबसे ऊंचे रेसिडेंशियल टावर्स में से एक है और ये लग्जरी की एक पहचान है। आप इसके 101 माले में हर फ्लोर पर कुछ न कुछ खास जरूर देखेंगे। 2012-2015 तक ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेसिडेंशियल टावर था, लेकिन 2015 में 432 Park Avenue न्यूयॉर्क ने इसे पीछे कर दिया।