बैंक ऑफ चाइना टावर
कहां है स्थित- हॉन्ग कॉन्ग
कितनी कीमत- 2.1 बिलियन डॉलर (Telegraph)
कौन है मालिक- BOCHK ग्रुप
हॉन्ग कॉन्ग में मौजूद ये ग्लास स्काईस्क्रेपर दुनिया के सबसे फेमस बैंक्स में से एक है। ये ट्रायंगल शेप में है और इसके आर्किटेक्ट चीनी अमेरिकन IM Pei हैं। ये सेंट्रल बैंक ऑफ चाइना के हॉन्ग कॉन्ग ब्रांच का हेडक्वार्टर्स है और ये देखने में किसी नायाब आकर्षण की तरह लगता है। हालांकि, ये 1985 में बनाया गया था, लेकिन तब से लेकर अभी तक इसमें कई मॉडिफिकेशन हो चुके हैं।