दोस्तों सबसे महंगी बिल्डिंग्स का नाम जब भी सामने आता है तो एंटीलिया नाम सामने आता है। मुकेश अंबानी का अंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है, लेकिन अगर दुनिया भर की बिलडिंग्स की बात करें तो ये टॉप 10 में सबसे आखिरी नंबर पर आता मुकेश अम्बानी का ये घर आता है। वो भी तब जब दुनिया के सबसे चर्चित धार्मिक स्थलों में से एक मक्का के मस्जिद और अन्य स्थलों को लिस्ट से हटा दिया जाए।
मक्का मस्जिद से लेकर अन्य बहुचर्चित धार्मिक स्थलों की कीमत ठीक-ठीक बताई भी नहीं जा सकती, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक मक्का का मस्जिद करीब 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है। लेकिन उसके बाद भी दुनिया भर की कई ऐसी फेमस बिलडिंग्स हैं जिनके बारे में जानकर शायद आप चौंक जाएंगे। ये बिलडिंग्स न सिर्फ बहुत महंगी हैं बल्कि इन्हें किसी वर्ल्ड हेरिटेज की तरह संजो कर भी रखा जाता है और इनकी मेंटेनेंस में भी हर साल करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में आज आपको ऐसी ही दुनिया की सबसे महंगी बिलडिंग्स के बारे में बता रहे है।
अंटीलिया मुंबई भारत
कहां है स्थित- मुंबई
कितनी कीमत – 1-2 बिलियन डॉलर (MSN Money)
कौन है मालिक- मुकेश अंबानी
अब आखिर वो घर आ ही गया जिसके बारे में हम कब से बात कर रहे थे। मुकेश अंबानी का अंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है और 400,000 स्क्वेयर फिट में बना ये घर 600 स्टाफ मेंबर्स की मदद से चलता है। यहां योगा रूम, थिएटर, बॉलरूम, स्विमिंग पूल, पार्किंग स्पेस आदि बहुत कुछ है। आखिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का घर है तो इतना खास होना तो बनता है।