राहु केतु कर रहे परेशान लौंग से करें समाधान
जिस लोगों की कुंडली में राहु केतु की स्थिति अनुकूल नहीं हैं और इनकी दशा में परेशानी हो रही है उन्हें शनिवार के दिन लौंग का दान करना चाहिए। अगर कोई दान ना लेना चाहे तो इसे शिवलिंग पर अर्पित कर दें। 40 शनिवार इस उपाय को करने से राहु और केतु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा। घर में खुशहाली और आनंद के लिए लौंग का पौधा भी आप लगा सकते हैं। लौंग की कुछ कलियां साथ में रखने से भी आपको फायदा होगा।
बनने लगेंगे सभी काम
घर में लगातार कोई बीमार रहता है, बने बनाए काम अटक जाते हैं या फिर शुभ कार्यों में बाधा आ रही है तो हर शनिवार के दिन तेल के दीपक में तीन-चार लौंग डालकर जलाएं और उसको घर के सबसे अंधेरे कोने में रख दें। ऐसा करने से नकारात्मक शक्ति घर से चली जाएगी और रोग खत्म के साथ धीरे-धीरे काम भी बनने लग जाएंगे।