धन में होगी इस तरह बढ़ोतरी
माता लक्ष्मी की पूजा करते समय हर दिन गुलाब के फूलों के साथ लौंग की 2 कली भी माता लक्ष्मी को भेंट करें। अगर हर दिन ऐसा नहीं कर पाएं तो शुक्रवार के दिन इस उपाय को करना चाहिए। इसके अलावा पांच लौंग की कलियों को 5 कौड़ियों के साथ लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। तंत्र शास्त्र के अनुसार इससे घर में बरकत आती है।
कार्य होगा इस तरह पूरा
अगर आप कहीं इंटरव्यू देने जा रहे हों या फिर किसी जरूरी काम से जा रहे हैं तो घर से निकलते समय दो लौंग मुंह में रखें लें। जहां इंटरव्यू देने गए हैं वहां लौंग के अवशेष को मुंह से फेंक दें और अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए इंटरव्यू के लिए जाएं। तंत्रशास्त्र के अनुसार इस उपाय से कार्य में सफलता मिलती है।