बाथरूम में डियांड्रा और गौतक गुलाटी का प्राइवेट मोमेंट
जाने माने अभिनेता गौतम गुलाटी साल 2014 में ‘बिग बॉस 8’ के विनर बने थे। इस शो में गौतम जहां अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए चर्चा में रहे, वहीं डियांडा सोरेस के साथ अपनी कैमिस्ट्री को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे थे। दोनों सबके सामने पप्पियां-झप्पियां करते देखे गए। यह शायद पहली बार था, जब भारतीय टीवी पर ऐसा कुछ सरेआम हो रहा था। हद तो तब हो गई जब गौतम और डियांड्रा प्यार के उफान में बाथरूम में एक साथ चले गए। बिग बॉस के घर में बाथरूम में कैमरे नहीं होते और दोनों ने इंटिमेट नहीं होने के नियमों की यहां धज्जियां उड़ाईं। बाद में चर्चा यह भी रही कि डियांड्रा प्रेग्नेंट हो गई थीं। वह शो से कुछ दिनों से लिए बाहर भी हो गई थीं।