सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बातें और अंदाज
बिग बॉस 13′ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती पर भी लोगों की नजरें खूब टेढ़ी हुईं। दोनों शो के दौरान कहने को तो दोस्त रहे, लेकिन पूरे सीजन में दोनों की नजदीकियां और बातें ऐसी थीं कि हर कोई दबी जुबान में इससे असहज महसूस करने लगा। दोनों एक ही बिस्तर पर, एक ही कंबल में नजर आते थे।