स्विमिंग पूल में जसलीन मथारू के साथ होते-होते बचा हादसा
‘बिग बॉस 12’ में जसलीन मथारू के साथ हादसा होते-होते बचा। वह खुद असहज हो गई थीं। उस दिन बिग बॉस के घर में धूप खिली थी। जसलीन बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में उतरी थीं। अंदाज देखने वाला था। लेकिन तभी अचानक उन्हें एहसास हुआ कि उनकी बिकिनी की डोर खुल गई है। तब कैमरे तो थे ही, पूल के इर्द-गिर्द कई दूसरे कंटेस्टेंट भी थे। हालांकि, जसलीन ने जैसे-तैसे मामला संभाला और डोर बांध ली।