राहुल महाजन और पायल रोहातगी का मसाज
साल 2008 में प्रसारित हुए ‘बिग बॉस 2’ में राहुल महाजन और पायल रोहातगी ने हिस्सा लिया था। पूरे शो में दोनों की जोड़ी खूब चर्चा में रही। कभी दोनों साथ में स्वीमिंग पूल में उतर जाते, तो कभी कंबल के नीचे नजदीकियां बढ़ जातीं। हद तो तब हो गई, जब दोनों ने एक दूसरे को मसाज दिया था।