दोस्तों टीवी जगत के विवादित रियलिटी ‘बिग बॉस’ को चलते हुए 14 साल होने वाले है लेकिन इस शो में इतने सालो में हर बार किसी न किसी तरह का विवाद जरूर देखने को मिला है जिसके चलते ये शो चर्चाओं में बना रिहा है। साथ ही शो पर कई बार अश्लीलता फैलाने के भी आरोप लगे। हालात ऐसे बने कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तक शिकायत पहुंच गई।
शो की टाइमिंग जो कभी 9 बजे रात को थी, उसे बदलकर 10:30 कर दिया। ताकि बच्चों को दूर रखा जा सके। लेकिन तमाम चर्चाओं, बहस और विवादों के बीच ‘बिग बॉस’ शो देखने वालो की कमी नहीं है। शो का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से प्रसारित हो रहा है। ऐसे आज आपको इस शो के कुछ ऐसे 5 मौको के बारे में बता रहे है जब इसे देखने वाला दर्शको शर्म से पानी-पानी हो गए थे और कई तो टीवी के सामने से उठ कर चले गए होंगे। टीवी पर तब कुछ ऐसा दिखा, जिसे देख घर की ड्रॉइंग रूम में बैठे परिवार का कोई सदस्य पानी पीने चला गया तो कोई दरवाजा बंद करने।
वीना मलिक और अस्मित पटेल की नजदीकियां
बिग बॉस 4′ में पाकिस्तानी वीना मलिक और अस्मित पटेल की नजदीकियों ने टीवी के दर्शकों को खूब अनकंर्फ्टेबल किया। दोनों दिन और रात को एक समझते हुए सरेआम अपने प्यार की नुमाइश करते नजर आए।