बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी खान सुहाना सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर सुहाना का फैन बेस इतना बढ़ चुका है कि उनके द्वारा शेयर की गई फोटो और वीडियो मिनटों में वायरल हो जाती है. सुहाना अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलक सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं. हाल ही में सुहाना ने इन्स्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. सुहाना इस सेल्फी में वाइट फ्रंट बटन फुल स्लीव टॉप में नज़र आ रही हैं. उन्होंने बालों में पोनीटेल बाँधी हुई है और गोल्डन हूप ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. सुहाना का ये ग्लैमरस लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वह पोस्ट पर कमेंट करके उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
आपको बता दें कि सुहाना इन दिनों पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क गई हुई हैं. पिछले साल लॉकडाउन में वह न्यूयॉर्क से वापस आ गई थीं और पूरा टाइम मुंबई में फैमिली के साथ स्पेंड किया था लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह अमेरिका वापस लौट गई थीं. 20 साल की सुहाना भी अन्य स्टारकिड्स की तरह फिल्मों में जगह बनाना चाहती हैं.
उन्हें हीरोइन बनना है लेकिन उनके पिता शाहरुख खान ने उनके सामने एक शर्त रखी है. शाहरुख ने अपनी बेटी से कहा है कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें और उसके बाद फिल्मों के बारे में सोचें. इसके अलावा शाहरुख को अपनी बेटी के बॉलीवुड में आने से कोई परेशानी नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुहाना जब भी फिल्मों में आएंगी तो उन्हें करण जौहर लॉन्च करेंगे.सुहाना थिएटर भी कर चुकी हैं और वह कई प्ले में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
सुहाना के अलावा शाहरुख-गौरी के बेटे आर्यन को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो फिल्मों में आ सकते हैं हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पिछले दिनों हुई आईपीएल ऑक्शन सेरेमनी में जब आर्यन पहुंचे थे तो उनके अंदाज़ की काफी तारीफ हुई थी. आर्यन-सुहाना के अलावा शाहरुख-गौरी की एक और संतान है जिसका नाम अबराम खान है. अबराम का जन्म सरोगेसी से हुआ था.