लारा दत्ता और केली दोरजी
अभिनेत्री लारा दत्ता और केली दोरजी ये ने अपने मॉडलिंग के दिनों से साथ थे और लगभग 8 सालों तक साथ रहे थे. हालांकि दोनों का रिश्ता इतने समय साथ रहने के बावजूद खत्म हो गया था. इसके बाद लारा दत्ता की जिंदगी में महेश भूपति आए और अब वह उनके साथ खुश हैं।
विक्रम भट्ट और अमीषा पटेल
फिल्म निर्माता विक्रम और अमीषा का अफेयर ज्यादा लम्बा नहीं चला था अपने इस छोटे रिश्ते में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था, जो बाद में बेकार साबित हुआ। क्योंकि दोनों कुछ ही समय में अलग हो गए।