संजय दत्त
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जो फ़िलहाल लंग्स के कैंसर से लड़ रहे है वो स्कूल के दिनों में ही ड्र’ग्स लेने लगे थे। 1981 में उनकी मां नरगिस की डेथ के बाद संजय की ड्र’ग्स की लत और ज्यादा बढ़ गई थी। 1981 में संजय की पहली फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज़ हुई, जब उनकी उम्र 22 साल की थी। एक तरफ उनके करियर की शुरुआत शानदार रही तो दूसरी तरफ ड्र’ग्स रखने के केस में 1982 में उन्हें 5 महीनों की जेल हुई थी। तब पिता सुनील दत्त ने उन्हें मुश्किल दौर से उबारा था। इससे छुटकारा पाने के लिए सुनील दत्त ने यूएस के रि’हैब सेंटर में स्पेशल ट्रीट’मेंट दिलवाया था। इसके लगभग तीन साल बाद 1985 में संजय दत्त फिल्म ‘जान की बाजी’ से बॉलीवुड में वापसी कर पाए थे। संजय तकरीबन नौ साल तक ड्र’ग एडिक्ट रहे थे।