ममता कुलकर्णी
दो हजार करोड़ रुपए के ड्र’ग्स रैकेट केस में ममता कुलकर्णी का नाम भी सामने आया था। बताया जाता है कि जनवरी 2016 को ड्र’ग्स स्मगलरों की एक अहम मीटिंग केन्या के मोंबासा की एक होटल ब्लिस में हुई थी। इसमें ममता पति विक्की गोस्वामी के साथ शामिल हुई थी। विक्की ड्र’ग डीलिंग का बड़ा सरगना बताया जाता है। इस मामले में नाम सामने आने के बाद ममता ने मुंबई पु’लिस को चैलेंज किया था कि वो उनके खिलाफ आरोप साबित करके दिखाए। ममता ने कहा था- मेरा बैंक बैलेंस तो एक करोड़ रुपए भी नहीं हैं। पुलिस साबित करके दिखाए कि ड्र’ग्स रैकेट केस में मेरा हाथ है।