दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कैसे में सीबीआई की जांच में कई बड़े खुलासे होते जा रहे है हाल ही में सुशांत के मामले में अब ड्र’ग्स एंगल सामने आया है। उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि वो ड्र’ग्स लिया करती थीं। रिया के कुछ व्हाट्सएप चैट भी सामने आए हैं जिनमें वो ड्र’ग्स लेने की बात स्वीकार कर रही हैं। ऐसे में मामले की जांच में अब नारकोटिक्स विभाग भी जुड़ गया है जो कि जल्द ही रिया से पूछताछ करने की तैयारी में है। आपको बता दे की ये फली बार नहीं है जब कोई सितारा ड्र’ग्स के मामले में चर्चा में आया हो, इससे पहले भी कई सितारों को ड्र’ग्स के मामले में बदनानी झेलनी पड़ी है, आईये जानते है उन सितारों के बारे में जो इस बदनामी का सामना कर चुके है।
फरदीन खान
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता फ़िरोज़ खान के बेटे अभिनेता फरदीन खान को 5 मई 2001 में को’कीन रखने के लिए गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने जे’ल में 5 दिन बिताए थे बाद में उन्हें जमा’नत पर रिहा कर दिया। फरदीन को जे’ल से सीधा रिहैब्लि’टेशन सेंटर भेजा गया था।’